चेन्नई। तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक पटाखा फैक्ट्री में जबर्दस्त विस्फोट हुआ। इसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई और इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि 3 किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। SP एम श्री अभिनव ने बताया कि दुर्घटना में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
ALSO READ – BIG BREAKING : कांग्रेस विधायक और 2 टीआई समेत दर्जनों पुलिसकर्मी आये कोरोना की चपेट में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जब लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे, तभी उस इलाके में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुड्डालोर जिले के कट्टूमन्नाकोली इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ। यह स्थान राजधानी चेन्नई से 190 किलोमीर दूर है।
ASLO READ – प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने ओडिशा से पकड़ा
Tamil Nadu: Death toll rises to seven in Cuddalore fire incident, says SP M Sree Abhinav https://t.co/lGY1REwZpl pic.twitter.com/WBgOOJVbbt
— ANI (@ANI) September 4, 2020
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। खबर लिखे जाने तक फैक्टरी में से 7 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है। इसके अलावा 3 लोग घायल है। राहत और बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।