रायपुर। राजधानी रायपुर में गुरुवार को अभी 712 नए मरीजों के साथ प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई।
बुधवार को जहां 2269 लोग संक्रमित पाए गए थे तो गुरुवार को यह संख्या और बढ़ कर 2284 पहुंच गई। हालांकि राजधानी रायपुर में बुधवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 975 थी वह गुरुवार को गिरकर 712 पर आकर थम गई। फिर भी यह संख्या राहत नहीं दे सकती।
केवल राजधानी में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो 7822 एक्टिव मरीजों के साथ अब तक 161 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18702 तो मौतों की संख्या 315 हो चुकी है इन तमाम हालात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अस्पतालों में बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर अब होम आइसोलेशन की तरफ लोगों का ध्यान खुद ब खुद खींचा चला जा रहा है।