मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरोशौविक चक्रवर्ती व सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैम्युअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया।
सैम्युअल व शौविक के ड्रग कनेक्शन की पुष्टि होने के बाद ही एनसीबी इन दोनों पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। दिन पर चली पूछताछ के बाद देर शाम इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि शौविक और मिरांडा से हुई पूछताछ में एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के भी ड्रग इस्तेमाल करने व खरीदने के सुबूत मिले हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले के तार ड्रग डीलरों से जुड़ने के बाद से ही आशंका व्यक्त की जा रही थी कि जल्दी ही एनसीबी की टीम सुशांत की महिला मित्र रिया चक्रवर्ती व उसके परिवार से पूछताछ शुरू कर सकती है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ही रिया के मोबाइल फोन से डिलीट किए जा चुके वॉट्सएप मैसेज रीट्राइव करने के बाद उसकी ड्रग खरीदने वाली कई चैट्स सामने आई थीं। तब इस मामले में एनसीबी की केंद्रीय टीम ने रिपोर्ट दर्ज कर करीब एक सप्ताह पहले जांच शुरू की थी। एनसीबी की टीम ने मुंबई आने के बाद से ही रिया चक्रवर्ती, शौविक, सैम्युअल, जया साहा व श्रुति मोदी के बीच हुई मोबाइल चैट की कड़ियों को जोड़कर अब तक पांच गिरफ्तारियां की हैं। 14 जून को हुई अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के माले की जांच में अभी सीबीआइ या प्रवर्तन निदेशालय कोई बड़ा खुलासा नहीं कर पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि एनसीबी की जांच में कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।