दिल्ली। 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले टीम के दो खिलाड़ी समेत 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसकी वजह से टीम की ट्रेनिंग आगे बढ़ानी पड़ी। उधर टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर भारत लौट आए। अब टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने भी निजी कारणों के चलते आईपीएल से नाम वापस ले लिया है।
UAE भी नहीं पहुंचे थे भज्जी
कोरोना महामारी के खतरे के बीच यूएई में होने वाले इस सीजन के लिए 40 वर्षीय हरभजन यूएई भी नहीं पहुंचे थे। टीम मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों से पहले ही हरभजन के बगैर टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने को कह दिया था। सीएसके के पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं, इनमें लेगी इमरान ताहिर और पीयूष चावला लेगी हैं तो मिचेल सैंटनर बाएं हाथ के स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं।
आईपीएल इतिहास के तीससे सबसे सफल गेंदबाज
बीते सीजन में 16 विकेट हासिल करने वाले भज्जी की गिनती आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे सफल गेंदबाजों में होती है। लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (157) के बाद ‘टर्बनेटर’ (150 विकेट) का ही नाम आता है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हरभजन सिंह का यह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ तीसरा सीजन होता। 160 मैच में 150 विकेट ले चुके भज्जी के बल्ले से 829 रन भी निकले हैं।
CSK के 13 सदस्य हुए कोरोना संक्रमित
कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स के बाकी खिलाड़ी आज से अभ्यास भी शुरू करने वाले हैं, क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम निगेटिव आए हैं, जो पिछले सप्ताह पॉजिटिव पाए गए थे। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘अभ्यास आज से शुरू हो जाएगा। उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी निगेटिव आया है, जिनका परीक्षण पॉजिटिव आया था उनका क्वारंटीन (14 दिन) पूरा करने के बाद ही फिर से परीक्षण किया जाएगा।’