रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। राजधानी रायपुर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। गुरुवार रात आई स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रायपुर में 412 नए कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है, वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2284 पहुंच गया है। वही मरने वालों की संख्या 16 है।
-इन जिलों से मिले इतने मरीज
रायपुर में 712
जांजगीर में 112
राजनांदगांव में 411
गरियाबंद में 69
बिलासपुर में 65
महासमुंद में 53
कोरिया में 32
दुर्ग में 204
रायगढ़ में 100
धमतरी में 27
कबीरधाम में 24
बालोद में 28
बस्तर में 6
मुंगेली में 4
सरगुजा में 65
जांजगीर में 56
कोरबा में 57
बलौदाबाजार में 50
नारायणपुर में 35
कांकेर में 27
कोंडागांव में 25
महासमुंद में 21
बेमेतरा-मुंगेली में 20-20
बीजापुर में 14
दंतेवाड़ा में 13
कोरिया-जशपुर में 9-9
सूरजपुर में 6
बलरामपुर में 5
अन्य राज्य के 2 मरीज मिले है।
-प्रदेश में अब कुल 37967 लोग संक्रमित
प्रदेश में अब कुल 37967 लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमें से अब तक 18950 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 18702 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 315 मरीजों की मौत हो चुकी है।