रायपुर/गरियाबंद । छत्तीसगढ़ शासन के गृह, लोक निर्माण, जेल, धार्मिक न्यास, पर्यटन एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दोपहर जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की। प्रभारी मंत्री ने जिले में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रतिदिन जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये है। उन्होंने समस्त विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण, समय-सीमा और अनुशासित तरीके के निर्देश दिये है। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. पटेल, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमाल लंगेह, वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल व एडीएम श्री जे.आर. चाारसिया मौजूद थे।
BREAKING : कोरोना संक्रमण से नायब तहसीलदार की मौत, अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर
प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने विभागीय योजनाओं की व्यापक समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। श्री साहू ने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला योजना है, इसलिए गोबर खरीदी और उसके भुगतान पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अपूर्ण गौठानों को भी पूर्ण करने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ श्री लंगेह ने बताया कि ग्राम सुराजी योजना अंतर्गत फेस-2 में 43 गौठानों का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं गोधन न्याय योजना अंतर्गत 16 से 21 अगस्त तक खरीदे गये गोबर का भुगतान 7 सितम्बर को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चारागाह का निर्माण भी पूर्ण हो गया है