दिल्ली। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का सोशल मीडिया पर एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. हाल ही में कंगना के एक ट्वीट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत पर हमला बोलते हुए कहा कि हम धमकी देने वाले लोग नहीं, एक्शन लेने वाले लोग है. जिन्होंने मुंबई की पीओके से तुलना कि उन्हें पीओके (POK) के बारे में मालूम नहीं है. अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो मुंबई आ रही हैं और किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने अब आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं उस समय को पोस्ट करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.’
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le 🙂 https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
बता दें कि कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत को लेकर ट्वीट करते हुए मुंबई शहर को पीओके बताया था, जिसे लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गईं हैं. बॉलीवुड सितारों से लेकर आम जनता ने भी कंगना रनौत के मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर बताने पर आलोचना कर रहे हैं.
So all the bullies are having a meltdown now, frustrated but can’t come up with anything remotely logical, so now tweeting obscene memes and calling me names, shaming me by trending #KanganaPagalHai and next they will pretend to be Mental illness warriors. #ShameOnSanjayRaut
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में नशीले पदार्थो का एंगल सामने आने के बाद कंगना ने फिल्म उद्योग में नशीली दवाओं का इस्तेमाल किए जाने का खुलासा किया था. कंगना रनौत ने बुधवार को लिखा था, ‘मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के नमूने देने का अनुरोध करती हूं. अफवाहें हैं कि वे कोकीन का सेवन करते हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का खंडन करें. वे ब्लड सैंपल देकर लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं.’