जम्मू कश्मीर। बारामुला में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों ने मासूम समेत दो परिवार के 12 लोगों को बंधक बना लिया था। इन्हें मुक्त कराकर सुरक्षाबलों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन में सेना के एक मेजर व दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बारामुला जिले के पट्टन इलाके के यादिपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर गुरुवार देर रात सेना, सीआरपीएफ और एसओजी क्रीरी, पट्टन और बारामुला ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
एक सैन्य अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ शुरू होने से पूर्व आतंकियों को समर्पण का मौका दिया गया था। लेकिन उन्होंने समर्पण करने के बजाय दो परिवार के 12 लोगों को बंधक बना लिया। इसमें एक मासूम भी शामिल था। सभी को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से दो ओल्ड बारामुला एरिया के शफाकत अहमद व हनान बिलाल सोफी थे।
मारे गए आतंकियों के डीएनए सैंपल लेने और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दफना दिया जाएगा। यदि कोई मारे गए आतंकियों के शवों के लिए कोई दावा करता है तो वह पहचान बताकर दफनाए जाने के दौरान शामिल हो सकता है।