नई दिल्ली। देश में 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी और इन ट्रेनों में यात्रा के लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने शनिवार को बताया कि जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी हो जाएगी। ये स्पेशल ट्रेनें मौजूदा वक्त में चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। इन विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी। जरूरत के हिसाब से जहां भी नई ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी वहां क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी।
ALSO READ – राजधानी रायपुर में ट्वीट पर अश्लील कमेंट करना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर अपराध दर्ज
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भले ही कोरोना संकट की वजह से कुछ निविदा और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर असर पड़ा हो लेकिन बुलेट ट्रेन परियोजना में अच्छी प्रगति हुई है। उनहोंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, पटरियों के किनारे जमा कचरा हटाने के लिए दिल्ली सरकार और रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से संयुक्त रूप से कदम उठाए गए हैं।
ALSO READ – बड़ी लापरवाही : पिता के अंतिम दर्शन करने बेटी ने जताई इच्छा, चेहरा देखते ही उड़े होश… चिल्लाकर बोली ये मेरे पिता नहीं… पढ़े पूरी खबर
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान रेलवे को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कोरोना संकट के चलते रेलवे ने मार्च से लेकर 23 अगस्त तक एक करोड़ 78 लाख से अधिक टिकट रद किए थे। इस दौरान रेलवे ने 2,727 करोड़ रुपये की राशि लोगों को रिफंड की थी। आरटीआई से सामने आए जवाब में कहा गया है कि रेलवे ने 25 मार्च से पांच महीने के दौरान कुल 1 करोड़ 78 लाख 70 लाख 644 टिकट रद किए थे।
ALSO READ – कोरोना वैक्सीन : अच्छी खबर… रूस की कोरोना वैक्सीन पर खुश करने वाला दावा, अध्ययन में सुरक्षित पाई गई ‘स्पुतनिक-वी’ वैक्सीन, भारत में बड़े पैमाने पर होगा वैक्सीन का उप्तादन
रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका था जब टिकट रिफंड की गई राशि, कमाई हुई राशि से ज्यादा पाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक अकेले पश्चिम रेलवे को ही कुल 2,255 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। इसमें उपनगरीय खंड को 339 करोड़ जबकि गैर-उपनगरीय रेलवे को 1,916 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अब जब सरकार ने अनलॉक-4 की घोषणा कर दी है, रेलवे ने भी अपनी सेवाओं को गति देने में जुट गया है।