गरीयाबंद। ज़िला पंचायत CO समेत 3 और कर्मचारीयो की कोरोना पाजिटिव आइ रिपोर्ट। मिली जानकारी के अनुसार आज गरीयाबंद में 8 लोगों का रेपिट एंटीजन टेस्ट में पाज़िटिव पाया गया
गरीयाबंद ज़िले की मुसकिले बढ़ती जा रही है।
ALSO READ – दर्दनाक बस दुर्घटना में 7 मजदूरों की मौत पर सीएम भूपेश ने जताया शोक, घायलों के बेहतर उपचार के दिए निर्देश
कोविड होस्पिट्ल में अब और मरीज़ों की रखने की जगह नहीं रही। एक हप्ते पहले पॉलिटेक्निक कालेज के नए भवन को कोविड होस्पिट्ल बनाया गया है, पर वहाँ भी अब मरीज़ों के लिए बेड नहीं है। सारे हॉस्पिटल में छमता से अधिक मरीज़ आ चुके है वही आज कमीसनर द्वारा ऑनलाइन मीटिंग रखी गई थी। जिसमें उक्त ज़िला पंचायत अधिकारी समेत सभी विभाग के प्रमुख अधिकारी मीटिंग में बैठे थे इसी दरमियान ज़िला पंचायत CO की पाज़िटिब होने की खबर मिली, जिससे मीटिंग में हड़कम्प मंच गया। फ़िलहाल ज़िला कार्यालय में सेनिटेज करने की तैयारी चल रही है। वही आम लोगों का बिना कार्य के प्रवेश वर्जित है।
ज़िले की स्थिति बद से बद्तर होते जा रही है रोज़ाना यहाँ 15 से 20 नए मरीज़ मिल रहे है ज़िले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 176 से बढ़ कर 184 हो गई है।