बांदा। बुंदेलखंड के मशहूर लोकगीत गायक देशराज पटेरिया का बीती रात हृदय गति रुकने से दुःखद निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे, उनका जन्म 25 जुलाई 1953 में छतरपुर के नौगांव कस्बे के पास तिटानी गांव में हुआ था।
ALSO READ – कोरोना वैक्सीन : अच्छी खबर… रूस की कोरोना वैक्सीन पर खुश करने वाला दावा, अध्ययन में सुरक्षित पाई गई ‘स्पुतनिक-वी’ वैक्सीन, भारत में बड़े पैमाने पर होगा वैक्सीन का उप्तादन
वह पिछले चार दिनों से छतरपुर के मिशन अस्पताल में भर्ती थे। जानकारी के अनुसार बुधवार को देशराज पटेरिया को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें चिकित्सकीय संरक्षण में रखा गया था। इलाज के दौरान शनिवार की सुबह 3.15 बजे उन्हे पुनः दिल का दौरा पड़ा और उनकी हृदय गति रुक गई।
ALSO READ – कोरोना जांच के वक्त गलत पता और मोबाइल नंबर देते पकड़े गए तो होगा यह… जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
सीएम शिवराज सिंह ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा-
”अपनी अनूठी गायकी से बुंदेली लोकगीतों में नये प्राण फूंक देने वाले देशराज पटेरिया के रूप में आज संगीत जगत ने अपना एक सितारा खो दिया। वो किसान की लली… मगरे पर बोल रहा था…जैसे आपके सैकड़ों गीत संगीत की अमूल्य निधि हैं, आप हम सबकी स्मृतियों में सदैव बने रहेंगे।
अपनी अनूठी गायकी से बुंदेली लोकगीतों में नये प्राण फूंक देने वाले श्री देशराज पटेरिया जी के रूप में आज संगीत जगत ने अपना एक सितारा खो दिया।
वो किसान की लली… मगरे पर बोल रहा था…जैसे आपके सैकड़ों गीत संगीत की अमूल्य निधि हैं। आप हम सबकी स्मृतियों में सदैव बने रहेंगे। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 5, 2020