रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने छत्तीसगढ़ पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज रायपुर एम्स और मेकाहारा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सदस्य ने बताया कि मालिकों के दौरे में कोविडैंड एंड कंट्रोल सेंटर और कुछ अस्पतालों का बदलाव किया गया है। निरीक्षण और अधिकारियों से बातचीत के बाद एक रिपोर्ट तैयार होगी। जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार को दी जाएगी।
टीम के सदस्य के रूप में रायपुर पहुंची दिल्ली सफदरगंज अस्पताल की प्रोफेसर डॉ गीता यादव ने बताया कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार के कार्यालय के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलवाने की भी सिफारिश की जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, इस बीच केंद्रीय सरकार की एक टीम छत्तीसगढ़ पहुंच गई है। जहां वे रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान अधिकारियों से चर्चा, स्वास्थ्य सुविधाओं, संसाधनों के उपयोग, संक्रमण को रोकने की स्थिति और व्यवस्थाओं का दृष्टिकोण रहेगा। जिसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टरो की 3 सदस्य टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी। जिसके आधार पर राज्य और केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काम करेंगे। इस टीम में पब्लिक हेल्थ से जुड़े तीन डॉ शामिल हैं।