इंदौर। मध्यप्रदेश में पांच महीने के बाद अब बस सेवाएं दोबारा शुरू हो गई है। प्रदेश को अनलॉक के तीन महीने के बाद अब सरकार ने बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत देते हुए पांच महीने का टैक्स माफ कर दिया है। टैक्स माफी के साथ ही शनिवार से बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ शुरू हुआ।
इंदौर के नवलखा बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ दिखाई देने लगी है। बस में बैठने के पहले यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया है। यात्रियों को पहले थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइज जैसी प्रक्रिया से गुजर अपने अपने शहरों में जाने का मौका मिला, यात्रियों को गंतव्य पर छोड़ने के बाद बसों की सीटें सैनेटाइज करने का नियम भी बनाया गया है।
इंदौर शहर में आई बस का संचालन भी आज से शुरू हुआ और यात्रियों के बढ़ते रुझान के बाद शहर में सिटी बसे भी शुरू की जाएगी। बस के शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।