रायपुर. कविड अस्पताल प्रबंधन द्वारा गाँव में खुले में सुरक्षा किट फेके जाने से नराज ग्रामीणों ने आज विरोध कर दिया है. और चेतावनी दी है कि यह होता रहा तो हम अस्पताल नहीं चलने देंगे. जिसेक बाद अस्पताल प्रबंधन ने फके हुए किट को जलाया और कुछ को उठाया. मामला नवा रायपुर स्थित उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में बनाया गया कोविड अस्पताल का है.
ग्रामीणों के सरपंच योगिता गिरधर पटेल की अगुवाई में जोरदार विरोध दर्ज कराया. ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि हम पहले भी कई बार प्रबंधन को इसे लेकर शिकायत कर चुके है मरीजों का इलाज करने के बाद इस्तमाल होने वाले किट को गाँव में खुला फेक देते हुई. जिसकी वजह से गांव में संक्रमण का खतरा बन हुआ है. कविड सेंटर की इस लापरवाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यह सरासर संक्रमण फ़ैलाने का काम कर रहे है. अगर ऐसा चलता रहा तो हम अस्पताल नहीं चलने देंगे. ग्रामीणों के दबाव के बाद अस्पताल ने फेके हुए किट को उठा लिया है.
बता दें कि कोविड-19 एडवाजरी के मुताबिक सुरक्षा किट के व्यवस्थित निष्पादन की जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होती है, जो उसका इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए प्रदेश दो कंपनी का ठेका भी है, इसके बावजूद लोगों को जोखिम में डाला जा रहा हैं.