सक्ती। सब्जी एवं आलू प्याज थोक विक्रेता पिछले चार दिनों से हो रहे है परेशान , वजह उन्हें स्थाई जगह मुहैया नही कराना है। जानकारी मुताबिक इन्हें कभी नंदेली ग्राउंड तो कभी हरेठी अपनी दुकान ले भटकना पड़ रहा हैं। आज आलू प्याज के थोक व्यापारी सहित थोक सब्जी मंडी वाले मनप्रीत ढाबा डोगिया राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल से अपनी दुकान लगाए हुए है। वहां दुकान लगाकर बैठे लोगों से जब पूछा गया कि आपने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूकान क्यो़ लगाईं हुई है।तब उन्होंने अपनी परेशानी बयां करते हुए बताया कि नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां लाॅकडाउन है, हमें पहले वाले स्थान पर बैठने की इजाजत नही है। और शासन हमें कोई स्थाई जगह मुहैया नही करा रहा है जहां हम अपनी दुकान लगा सके।यही वजह है,कि पिछले एक सप्ताह से हम इधर उधर भटक रहे है।