रायपुर। कोरोना संक्रमण एवं उसकी रोकथाम को लेकर हो रही समीक्षा बैठक खत्म हो गई है, बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं। समीक्षा बैठक में फिलहाल लॉकडाउन लगाने पर निर्णय नहीं लिया गया है। प्रदेशभर में मुफ्त में दवाइयां बांटी जाएंगी। आंगनबाड़ी खोलने का फैसला कलेक्टर पर छोड़ दिया गया है।
ALSO READ – LOCKDOWN BIG BREAKING : मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को दिया ये अधिकार… राजनांदगांव मॉडल की तर्ज पर लगेगा लॉकडाउन… कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना प्रभावित जिलों को किया जायेगा लॉक…
दिन में दो बार होगा मरीजों का निरीक्षण
आज हुए फैसलों के मुताबिक अब प्रदेश के अस्पतालों में बेड की जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी। वहीं कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर दिन में दो बार मरीजों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे। कोरोना और अन्य बीमारी से मौतों की जानकारी अलग—अलग देने का फैसला भी बैठक में लिया गया है।
मेडिकल बुलेटिन पर कहा
अब से 2 की जगह 1 मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।
ALSO READ – ASI की मौत : कोरोना से ही हुई थी ASI की मौत… कोरोना पॉजिटिव ASI का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार
आंगनबाड़ी खोलने का अंतिम निर्णय लेंगे जिलों के कलेक्टर
इसके अलावा कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वालों को भी मुफ्त दवाईयां दी जाएंगी। वहीं आंगनबाड़ी खोले जाने पर भी चर्चा हुई। जिसमें 7 सितंबर से खुलने जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर जिलों के कलेक्टर अंतिम निर्णय लेंगे। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने की बाध्यता नहीं रहेगी।
ALSO READ – BIG BREAKING : IPL का पूरा शेड्यूल हुआ जारी…. 19 सितंबर से होगा आगाज, इन टीमो के बीच खेला जाएगा पहला मैच, देखे इस बार क्या है नया…
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आज कलेक्टर, कमिश्नर, चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर चर्चा की है,और प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाने की बात कही है।