मुंबई। बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। IPL के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से अबु धाबी स्टेडियम से होगा। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा, जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी।
देखे पूरा शेड्यूल
शनिवार को पहले मैच के बाद दुबई में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा और टूर्नामेंट का तीसरा मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच होगा।
इसके बाद शाहजहां में 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होगा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 डबल हेडर मुकाबले होंगे और प्लेऑफ मैच के वेन्यू का ऐलान बाद में होगा।
सभी मैच UAE के तीन ही स्टेडियम में खेले जाएंगे
इस साल UAE में होने वाले IPL में कुछ बदलाव किए गए हैं। IPL 2020 में शाम के मुकाबले इस बार भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे की जगह 7:30 बजे शुरू होंगे। IPL के इतिहास में यह पहली बार होगा जब फाइनल मुकाबला वीकेंड (शनिवार/रविवार) में नहीं खेला जाएगा। सभी मुकाबले UAE के तीन शहर अबू धाबी, शारजाह, दुबई में खेले जाएंगे।
अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की मंजूरी
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कोरोना के कारण हर एक टीम को सिर्फ 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की इजाजत दी है। पहले फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी। टूनार्मेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूनार्मेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।
🚨 #Dream11IPL 2020 Schedule Announced.
For fixtures and more details, click here 👉 https://t.co/0mj5LBXeah pic.twitter.com/dNPvxMZFVu
— IndianPremierLeague (@IPL) September 6, 2020
29 मार्च से होना था IPL के 13वें सीजन
गौरतलब है IPL के 13वें सीजन के सभी मुकाबले बंद दरवाजों की पीछे खेले जाएंगे और इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाजत नहीं होगी। इससे पहले IPL 2020 का आगाज मूल रुप से 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते लीग को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद T20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से IPL के आयोजन का रास्ता साफ हो पाया।
इसबार क्या है खास
कोरोना के कारण टूनार्मेंट बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में होगा।
आईपीएल के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।
टूनार्मेंट में सभी फ्रेंचाइजी अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट ले सकेंगी।
शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 और दोपहर के 3.30 बजे से होंगे।
टूनार्मेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे।
कमेंटेटर्स घर से बैठकर लाइव कमेंट्री करेंगे।