रायपुर. राजधानी में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है. लगातार बड़ते संक्रमण के मामले में मरने वालों की संख्या एक के बाद एक बड़ते ही जा रहा है. राजधानी के उप पंजीयक आरएल साहू की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. बता दें की पंजीयक साहू की 4 सितंबर को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनका इलाज एमएमआई नारायणा में चल रहा था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. आज दो दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. आरएल साहू राजधानी के कलेक्ट्रेट स्थित पंजीयन कार्यालय में उप पंजीयक के तौर पर पदस्थ थे.
पंचीयन कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में लोग अपने दस्तावेज का रजिस्ट्री कराने आते थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों का रिकार्ड पंजीयन कार्यालय से लेकर संपर्क कर सकता है. क्योंकि कई अधिकारी-कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद दफ्तर को बंद किया गया था.