कांकेर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए पत्रकार ने कांकेर जिला कलेक्टर से चिंता व्यक्त की, जिसे लेकर कलेक्टर ने अपना आपा खो दिया और अभद्र टिप्पणी कर दी. इस घटना के बाद कांकेर में पत्रकार बेहद नाराज हैं, और वह कलेक्टर हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
कांकेर कलेक्टर केएल चौहान ने पत्रकार के एक व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकार द्वारा जिले में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताई थी और कलेक्टर को लॉकडाउन किए जाने के सलाह भी दिया जिसे लेकर कलेक्टर ने अपना आपा खो कर अभद्र टिप्पणी कर दी. घटना के बाद कलेक्टर ने पत्रकारों के व्हाट्सएप ग्रुप से अपने आप को अलग कर लिया लेकिन पत्रकारों में इसे लेकर काफी गुस्सा बढ़ गया है.
घटना के विरोध में जिला प्रशासन के सभी समाचार और कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा साथ ही कल 7 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे घड़ी चौक कांकेर से लेकर पुराना बस स्टैंड कांकेर तक धारा 144 और महामारी अधिनियम 188 का पूर्ण तरह से पालन करते हुए अलग-अलग खंड में बैठकर पत्रकार पुराने बस स्टैंड पहुंच कर पत्रकारिता बचाओ और असभ्य कलेक्टर हटाओ का आंदोलन करेंगे.