रायपुर। राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों में बैठकों पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने अपने आदेश में दो टूक कहा है कि सिर्फ आति आवश्यक होने पर ही दफ्तरों में बैठकें की जाये। राज्य सरकार ने कहा है कि बैठक के बजाय वर्चुअल मीटिंग या वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की जाये।
ALSO READ – BREAKING : जिला कलेक्टर आये कोरोना पॉजिटिव, अधिकारी कर्मचारियों में दहसत का माहौल
सार्वजनिक कार्यक्रर्मों पर भी रोक
राज्य सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रर्मों पर भी रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने कहा है कि वर्तमान में किसी प्रकार के भीड़ भाड़ व जनसमूह वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। जीएडी ने सभी सरकारी कार्यालयों में सोशल व फीजिकल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का भी निर्देश जारी किया है।
ALSO READ – शर्मसार : 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप, आरोपियों ने दी थी जान से मारने की धमकी… मां के सहकर्मी समेत 7 आरोपी फरार
दरअसल कोरोना का कहर सरकारी दफ्तरों व सरकारी कर्मचारियों पर भी जमकर टूट रहा है। कई अधिकारी-कर्मचारी की कोरोना से मौत हो चुकी है, तो सैंकड़ों की संख्या में अधिकारी-कर्मचारी कोरोना से संक्रमित भी है। इसलिए सरकारी कर्मचारियों में कोरोना के फैलते कहर के बीच राज्य सरकार ने एक कड़ा आदेश जारी किया है।