रायपुर. प्रदेश में कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज कुल 2017 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही आज 979 संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्टार्ज किया गया है। आज 15 लोगों की मौत हुई है। आज भी राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज मिले. रायपुर में 654 आज सामने आए है. राजधानी में 6 लोगों ने अपनी जान गवाई है.
इन जिलों से मिले नए मरीज
रायपुर से 654, दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190, बिलासपुर से 173, जांजगीर-चांपा से 110, रायगढ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से 48, सूजरपुर से 46, सुकमा से 44, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39, कोरिया व बीजापुर से 36-36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुंगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम व नारायणपुर से 15-15, दंतेवाड़ा से 10, बस्तर व कोण्डागांव 09-09, जशपुर से 07, बेमेतरा से 03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 02, अन्य राज्य से 06 मरीज शामिल है
प्रदेश की वर्तमान स्थिति
कुल संक्रमित – 47280
एक्टिव मरीज – 24708
कुल डिस्चार्ज – 22177
कुल मौत – 395
आज कुल 2017 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 979 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 47280 है, स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए मरीज़ों की संख्या 22177 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 24708 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/rJxbAYX3Fz
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 7, 2020