कवर्धा। जिले में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। जिले के पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद में नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लोगों से 4 लाख रुपए की ठगी करने करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रोजगार मिलने की ख़ुशी में यह 16 नौजवान जिले के विभिन्न थाना और एसपी कार्यालय ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुँचे, और उन्हें देख अधिकारी भी चौक गए। चूंकि जिस पद की ज्वाइनिंग लेटर लेकर यह विभिन्न जगहों पर पहुंचे थे, वहां ऐसी कोई भर्ती निकली ही नहीं थी। जिसके बाद कवर्धा के कोतवाली थाना में 16 लोगों के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी संदीप मेश्राम, पोखराज देवांगन, संजय राजपूत और तरुण राजपूत ने जिले में 16 लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है।
इसके लिए बाकायदा दुर्ग में बायोडाटा और आधार कार्ड लेकर टाइपिंग टेस्ट लिया गया और उन्हें ऑफर लेटर दिया गया और कहा कि नियुक्ति बाद सभी को 12,200 रूपये की तनख्वाह के साथ मेडिकल सुविधा और प्रतिवर्ष वेतन में 5 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
इसके अलावा आरोपियों ने उनके काम करने के लिए कंप्यूटर खरीदने के लिए 25 हज़ार रूपये की डिमांड की जो पीड़ितों के द्वारा उन्हें दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके फर्म का कंप्यूटर, लैपटॉप, फर्नीचर और 93 हज़ार रूपये नगद जब्त किये हैं।