रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से एक बार फिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपियों ने ब्यूटी पार्लर और कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में आतिफ खान और अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
ALSO READ – बड़ी खबर : जल्द हो सकती है रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी… ! कल फिर होगी पूछताछ, कोर्ट में पेश किए जाएंगे हिरासत में लिए गए आरोपी – NCB
थाना कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथ पारा में स्थित कपड़े की दुकान और उसके ऊपर ब्यूटी पार्लर में चोरी की वारदात की रिपोर्ट छह सितंबर को दर्ज की थी। ब्यूटी पार्लर संचालिका नाजिया ने और कपड़े की दुकान के संचालक ने कैमरे की डीबीआई, वाईफाई, पार्लर से क्रीम, पाउवर, शैंपू, हेयर कलर, हेयर ड्रायर मशीन सहित कुल दो लाख रुपए के सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं, कपड़े की दुकान के संचालक के क्रेडिट कार्ड से अलग-अलग समय में 11,350 रुपये निकालने के मैसेज मोबाइल में आए थे, जिसे पैसे कटने के बाद तत्काल बंद कराया गया। उसने अपना कार्ड दुकान में रखा हुआ था।