मुंबई। नेपोटिज़्म का मुद्दा यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में कई बार उठ चुका है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज़्म के नाम की ये चिंगारी अब ज्यादा भड़क गई है। इस मुद्दे पर अबतक कई सेलेब्स के बयान आ चुके हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने भी अपनी जर्नी के बारे में बताया है।
पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें तीन फिल्मों से निकाल दिया गया और ढंग से वजह भी नहीं बताई गई। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे तीन फिल्मों से रिप्लेस कर दिया और ढंग से वजह भी नहीं बताई गई। एक बार मुझे किसी स्टार किड की वजह से रिप्लेस किया गया और बाकी में इसलिए क्योंकि एक्टर की दोस्ती किसी और के साथ ज्यादा थी’।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने एक फिल्म साइन की थी इसके बाद प्रोड्यूसर ने मुझे कॉल कर के अपने ऑफिस बुलाया ये कहने के लिए मैं अब उस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं। उन्होंने कहा, ‘तुम इसके लिए नहीं हो’। मुझे बहुत बुरा लगा और मुझे ख़ुद पर ही संदेह होने लगा। मैंने अपनी मां से कहा शायद वो सही कह रहे हैं मैं फिल्मों के लिए नहीं बनी हूं। लेकिन बाद में मुझे मेरे एक शुभचिंतक ने बताया कि मुझे एक स्टार किड की वजह से रिप्लेस किया गया है, लेकिन प्रोड्यूसर में मुझे ये बताने की हिम्मत नहीं थी। मैं फिल्म का नाम तो नहीं बता सकती, लेकिन ये मेरे करियर के शुरुआती दौर की बात है’।