महासमुंद। जिले के सकरा थाना क्षेत्र में गौ हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवी लोगों ने गौ हत्या कर गौ मांस को खाने एवं बेचने वालों को रंगे हाथों पकड़ा और पकड़ने के बाद लिखित में शिकायत करने थाना सांकरा गए, जहां पर थाना प्रभारी द्वारा शिकायतकर्ता को डरा धमका कर भगा दिया गया. जिससे गौ तस्करों और पुलिस की सांठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता।
दरअसल , महासमुंद जिला उड़ीसा सीमा से लगे होने के कारण अवैध कार्य करने वालों का गढ़ माना जाता है. एक बार फिर जिले के साथरा थाना अंतर्गत रेखा दादर गांव में बेजुबान गोवंश को खुले में काटकर उनके मांस को खाने का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों एवं उसके होने पर थाना को सूचना देने के बाद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं होने से छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार के गोवंश की संरक्षण संवर्धन की योजना फेल होती नजर आ रही है. वही एक तरफ करोड़ों रुपए की योजना लाकर सरकार गौ संरक्षण की बात करता है वहीं दूसरी तरफ खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे गौवंश को काटकर बेचा जा रहा है खाया जा रहा है।