राजनांदगाव। कोरोनावायरस के आंकड़ों में लगातार वृद्धि को देखकर कई समाजसेवी संगठनों एवं संस्थाओं ने अपने सामाजिक भवन निस्वार्थ रूप से सेवा देने एवं कोरोनावायरस के इलाज एवं रहने खाने-पीने की व्यवस्था के लिए आगे आ रहे हैं। उसी को देखते हुए राजनांदगांव शहर के माध्यम स्थित मानव मंदिर चौक स्थित अपने hotel Vinisian को होटल मालिक ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए एवं उनके रहने खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा है, पत्र में कहा है कि स्वास्थ्य विभाग अगर सहयोग देता है तो वह उक्त स्थान में डॉक्टर नर्स भी अपनी सेवाएं देंगे।
ALSO READ – BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण रोकथाम और बचाव के लिए जारी की पांच करोड़ की सहायता राशि…. रायपुर को दो करोड़, इन जिलों को दिए गए इतनी…
इस संबंध में जब जय बग्गा एवं गुरभेज सिंह मखीजा से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर दिया गया है, जिसमें लिखा है कि मरीजों को निशुल्क होटल की सुविधा देंगे एवं होटल में भोजन की व्यवस्था करवाएंगे। इस कार्य के लिए Railies ग्रुप भी शामिल है।
ALSO READ – BIG BREAKING : सरकारी दफ्तरों में बैठकों पर रोक… सार्वजनिक कार्यक्रर्मों पर भी पाबन्दी… देखे राज्य सरकार द्वारा जारी सख्त आदेश….
राजनांदगांव जिले में कई सामाजिक संगठन के साथ-साथ होटल मालिक भी इस विकट स्थिति में आगे आ रहे हैं। यह संस्कारधानी के लिए गौरव का विषय है।