कवर्धा। सरकार ने आज से आंगनबाड़ी केंद्र को खोलने की अनुमति दी हैं। लेकिन अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार के विरोध में खड़ी हो गई है। जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केंद्र को बंद रखने की मांग की है।
कार्यकर्ता साहायिका संघ का कहना है कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता हैं। गर्म भोजन के बजाए सूखा राशन घर-घर पहुंचाने में हमें कोई परेशानी नहीं।
इससे सभी लोग सुरक्षित रहेंगे। बताते चले कि सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र को आज से खुलने की अनुमति दी है। वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करने की बात कही हैं। इस बीच विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने बंद के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।