रायपुर। कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा है। मंत्रालय भवन ‘महानदी’ में लगातार पॉजिटिव मिल रहे प्रकरणों के बीच 7 सितंबर को हुई 90 सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के टेस्ट में 22 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी होने के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
कोरोना काल में भी मंत्रालय में काम के लिए बुलाए जाने पर कर्मचारियों के बीच नाराजगी है, जिसको कर्मचारी नेता समय-समय पर व्यक्त कर रहे हैं. कर्मचारियों का भय 7 सितंबर को हुए कोरोना टेस्ट के बाद मिली रिपोर्ट से सही साबित हो गया, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि 22 लोग (21 प्रतिशत) पॉजिटिव मिले हैं। मंत्रालय में काम करने वाले कर्मचारी पहले भी कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं, इससे एक बार फिर मंत्रालय में कामकाज बंद किए जाने की मांग और तेज हो जाएगी।