रायपुर। राजधानी के सबसे व्यस्त बाजार में आग लगने की घटना सामने आई है। गोल बाजार में बंजारी मंदिर के पास एक दूकान में आग लग गई। पेट्रोलिंग में तैनात सिपाही की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया।
ALSO READ – BIG NEWS : PUBG खेलने वालों के लिए अच्छी खबर… चीन से कंपनी ने तोड़ा नाता, जल्द हो सकती है PUBG वापसी
गोल बाजार थाना प्रभारी ने वीएनएस जानकारी देते हुए बताया की रात्रि 8 बजे के आसपास प्रट्रोलिंग में तैनात पुलिस कर्मी ने एक दूकान में आग उठते देखा। तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी गई और समय रहते अग्निशमन दल को भी सूचित कर दिया गया। लॉक डाउन के चलते शाम 7 बजे के बाद गोल बाजार पूरी तरह खाली था इसलिए बड़ी अनहोनी टल गई। समय रहते अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार आग एक मूर्ति दूकान में लगी थी, दूकान का छज्जा पूरी तरह जल गया, लेकिन कोई बडा नुकसान नहीं हुआ है। अड़ोस-पड़ोस की दुकानों में भी आग का असर हुआ लेकिन नुकसान ज्यादा नहीं है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, दूकान मालिक को इसकी सूचना दे दी गई है, ताकि नुकसान का आंकलन किया जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।