रायपुर। मुख्य सचिव आर. पी. मंडल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड की 21वीं बैठक हुई. इस बैठक में राज्य की विभिन्न सड़कों के रख-रखाव और निर्माण के संबंध में चर्चा की गई है. इस बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., मुख्य कार्यपालन अधिकारी सड़क विकास निगम भोसकर विलास संदिपन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर एक सर्कुलर जारी कर सभी तरह की शासकीय बैठकों पर रोक लगाई थी. निर्देश में यह कहा गया था कि अत्यावश्यक और अपरिहार्य परिस्थितियों में शासकीय विभागों द्वारा वर्चुअल और विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया जा सकता है, चूंकि सड़कों के रखरखाव से जुड़ा एजेंडा महत्वपूर्थ था, लिहाजा वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार शासकीय विभागों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामान्य रूप से बैठकों का आयोजन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.