भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 53 मौतें

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि आज देश में 8 लाख 83 हजार सक्रिय केस हैं। 33 लाख 23 हजार लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 53 मौतें दर्ज की गई हैं, जो ज्यादा प्रभावित देशों में सबसे कम है। जिन देशों से भारत की तुलना की जा रही है वहां प्रति 10 लाख आबादी पर 500 से 600 मौतें हो रही हैं।

नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि रूस द्वारा विकसित वैक्सीन देश के लिए विचाराधीन है। रूस सरकार ने हमारी सरकार से संपर्क किया है। हमारी  कंपनियों के नेटवर्क के माध्यम से दो स्‍तरों पर मदद मांगी है। भारत में वैक्सीन का निर्माण तीसरे चरण पर अध्‍ययन किया जा रहा है। भारत सरकार इस राष्ट्र से खास दोस्त से साझेदारी के इस प्रस्ताव को बहुत महत्व देती है। दोनों देशों में वैक्‍सीन के निर्माण का आंदोलन सही दिशा में है।