गरियाबंद। मैनपुर से 4 किमी दूर ग्राम पंचायत मैनपुरकला में रविवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान छोटे छोटे बच्चो का वजन लेकर वजन त्यौहार मनाया गया एवं कुपोषित बच्चो को महिला ग्राम संगठन द्वारा गोद लेकर कुपोषित से सामान्य श्रेणी मे लाने शपथ लिया गया। मैनपुर कला मे कार्य कर रहे एकता महिला ग्राम संगठन द्वारा गांव के 4 कुपोषित बच्चे संदीप, अदिती, परमेश्वर, पिंटू को गोद लिया गया है जिसमें कुपोषित बच्चो को नारियल, बिस्कीट, फल खिलाया गया था साथ ही कुपोषित बच्चो की कुपोषण दूर करने व सामान्य श्रेणी मे लाने हेतु शपथ लिया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के बीपीएम हेमंत तिर्की, क्षेत्रीय समन्वयक विजय रात्रे, पीआरपी त्रिलोचनी साहू, श्रीमती पार्वती बघेल, एकता ग्राम संगठन मैनपुरकला अध्यक्ष हेमलता नागेश, जयंती बाई नेगी, पवन बाई नेताम, सीआरपी ग्राम संगठन ईसी सदस्य नकछेड़िन बाई, देवकुवंर, सरिता सेन, चुम्मन सेन, मीना नेताम, रूपाली कुटारे, दुलौरिन यादव, मंगतीन नेताम, नंदिनी नेताम, हीरा नेताम, धनेश्वरी नागेश, चमेली बाई, रेवती, सावित्री सहित संगठन की महिलाएं उपस्थित रही।