केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोरोना संक्रमण को लेकर गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इस पत्र में सभी राज्यों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट से निगेटिव आने वाले लक्षण वाले लोगों का अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट करें।
अभी तक एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के मरीज को निगेटिव मान लिया जाता था। लेकिन एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव टेस्ट पाए जाने पर RT-PCR टेस्ट के माध्यम से कोरोना वायरस की पुष्टि की जाती थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर का कहना है कि ऐसा करके हम ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों तक पहुंच सकेंगे और उन्हें इस संक्रमण से बचा पाएंगे। कोरोना मरीजों की संख्या को और नियंत्रित करने के लिए हर संदिग्ध मरीज का इलाज करना होगा इसलिए अब एंटीजन टेस्ट के बाद निगेटिव पाए जाने के बाद भी RT-PCR टेस्ट कराया जा सकता है.