रायपुर। छत्तीसगढ़ मैं कोरोना का आतंक लगातार जारी है। क्या नेता, क्या अफसर तो क्या कर्मचारी और क्या आम आदमी कोई भी इसकी चपेट में आने से बच नहीं पा रहा है। आलम यह है कि राजधानी से लेकर पूरे प्रदेश भर में हर तीसरा-चौथा व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ चुका है।
प्रतिदिन निकल कर सामने आ रहे आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि कोरोना पूरे प्रदेश में अपनी जड़े फैला चुका है, जिससे इतनी आसानी से तो नहीं हो बचा जा सकता। बढ़ते आंकड़ों के साथ मौत का भी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 10 दिनों के भीतर यदि आंकड़ों पर गौर किया जाए तो प्रतिदिन 10 की औसत से लोगों के मरने का क्रम जारी है।
बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के आबकारी सचिव निरंजन दास कोरोना की चपेट में आ गए हैं वही आईपीएस शलभ सिन्हा और एडिशनल एसपी सुनील शर्मा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह से प्रदेश में अब तक 9 आईएएस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं तो आईपीएस भी लगातार प्रभावित होते जा रहे हैं।