रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में कतिपय असमंजस की स्थिति के निवारण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं, मुख्य सचिव आरपी मंडल ने कोरोना को लेकर सभी सचिव और विभाग अध्यक्षों को पत्र लिखा है। मंत्रालय में कोरोनावायरस दूर करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं।
also read – मृत बताकर परिजनों को सौंप दिया शव… घर जाकर जब परिजनों ने देखा तो फटी रह गई आँखे… चल रही थी सांसें और धड़कन… पढ़े पूरी खबर
आगामी शुक्रवार से रविवार तक मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों को पूर्ण रूप से सेनेटाईज करने और अनुभाग अधिकारी एवं उससे नीचे के कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए सप्ताहिक रोस्टर बनाने के लिए कहा गया है। सप्ताहिक रोस्टर में अधिकतम एक तिहाई अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा सकेगी। मंत्रालयों में संयुक्त सचिव, उप सचिव एवं अवर सचिव में से कोई एक इसी प्रकार विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अतिरिक्त संचालक, अपर संचालक, उप संचालक में से कोई एक अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में हर सप्ताह तीन दिन स्वास्थ्य चेकअप किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रालय और विभागाध्यक्ष आने-जाने के लिए बसों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी।