नयी दिल्ली. दिग्गज अभिनेता परेश रावल को देश के प्रमुख रंगमंच संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) का बृहस्पतिवार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया. यह पद 2017 से रिक्त था.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्र‘‘ाद पटेल ने ट्विटर पर कहा, ‘‘प्रख्यात कलाकार परेश रावल को राष्ट्रपति भवन द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा. हार्दिक शुभकामनाएं.’’ सिनेमा और रंगमंच दोनों में कई वर्षों का अनुभव रखने वाले रावल (65) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह इस कार्य को करने के लिए उत्सुक हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसे मैं अच्छी तरह से जानता हूं.’’ संस्कृति मंत्रालय के मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा के पूर्व सांसद रावल को चार वर्ष के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.
अभिनेता को ‘‘हेराफेरी’’, ‘‘अतिथि तुम कब जाओगे’’ और ‘‘ओएमजी-ओह माई गोड’’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है.