चिरमिरी। कांग्रेस विधायक विनय अग्रवाल के खिलाफ एसईसीएल के जीएम घनश्याम सिंह और सुरक्षा प्रहरी ने घर में पाइप लाइन काटने और प्रदर्शन करने के खिलाफ एफ़ाइआर दर्ज कराइ है.खदान में पानी भरा हुआ है. पानी को खली करने का काम चल रहा है. जिसके चलते श्रमिक कॉलोनी में पानी का सप्लाई बंद कर दिया है. बार-बार शिकायत और गुहार बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई इस बात से नाराज विधायक विनय अग्रवाल ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ जीएम नल कनेक्शन काट दिया,
जीएम ने शिकायत पत्र में लिखा हैं की दिनांक 8 सितंबर को स्थानीय विधायक, डॉ. विनय जायसवाल ने मेरे स्थानीय निवास में जल आपूर्ति व्यवस्था की पाइप लाइन में तोड़-फोड़ किया गया तथा मेरी अनुपस्थिति में मेरे आवास के गेट पर उनके लगभग 50 समर्थकों के साथ नारेबाजी की गई।
इसके पश्चात स्थानीय विधायक अपने समर्थकों के साथ मेरे कार्यालय में आए, मुझसे कुरासिया के विभिन्न कालोनीयों में जल प्रदाय पर चर्चा हुई। इस पर जब मैने महाप्रबंधक आवास में की गई उपरोक्त कृत की भर्त्सना किया तो उन्होने कहा कि मेरा यह कार्य सही है।
डॉ विनय जायसवाल, विधायक के इस कृत से हम लोक सेवक आहत हुए हैं एवं ऐसे में हमारी कार्यक्षमता पर ऋणात्मक प्रभाव पडता है। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जाए।