धमतरी। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के चलते धमतरी शहर में किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं करने की बात कही है। कलेक्टर जेपी मौर्य ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित रहें। भीड़ क्षेत्र में जाने से बचें, सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करें।
also read – BREAKING : कोरोना से एक और पत्रकार की हुई मौत, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ… कल ही अस्पताल मे हुए थे भर्ती….
कलेक्टर जेपी मौर्य ने गुरूवार को कुछ पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर मुंह में मास्क लगाए। हाथ को साबुन से धोते रहें। उन्होंने कहा कि शहर में कोरोना के चलते अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। उन्होंने दुकानों के बंद और शुरू होने के समय पर कहा कि यह निर्णय अगर दुकानदार स्वयं ले रहे हैं, तो यह उनका निर्णय है। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को भी नियमित रूप से अपनी डयूटी पर पहुंचने के लिए कहा है। ताकि शासकीय कार्य भी चलता रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिस घर से कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, वहां के लोगों को आईसोलेट करने के लिए शासन के निर्देशों का पालन करना होगा।
also read –