दिल्ली। रेलवे 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने वाली है. इन नई स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर यानी आज से शुरू हो गई है. ये सभी 80 ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व्ड होंगी, इसलिए इसमें सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत मिलेगी. वेटिंग टिकट वाले यात्री इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे.
कोरोना काल में परेशानी से बचने के लिए आप इन ट्रेनों में सफर करने के लिए इंडियन रेलवे की IRCTC की वेबसाइट से आसानी से टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे के रिजर्वेशन काउंटरों पर जाकर भी आप इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं.
सबसे पहले आप आईआरसीटीसी IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं या उसका एप डाउनलोड करें
-IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहां अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें.
-यहां आपको कुछ जानकारी देनी होगी जैसे नाम, पासवर्ड, पसंदीदा भाषा, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, पता आदि.
-इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. इससे आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा.
-इसके बाद आप होमपेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
-यहां से आप बुक योर टिकट पेज पर आप पहुंच जाएंगे वहां आप कहां से कहां तक की यात्रा करना चाहते हैं. किस दिन यात्रा करना चाहते हैं. और किस क्लास में यात्रा करना चाहते हैं, इसे चुनकर आप टिकट बुकिंग के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
-यहां आपको उस क्लास में सीट है या नहीं, देख सकते हैं.यदि सीटें उपलब्ध हैं तो आप टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बुक नाउ बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यात्रियों के नाम देने होंगे, जिनके लिए टिकट बुक कर रहे हैं.
-फिर आप नीचे स्क्रॉल करें और मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद बुकिंग पर क्लिक करें.
-अब आपको टिकट के लिए राशि भुगतान करनी होगी, इसके लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई कोई भी चुन सकते हैं.पेमेंट हो जाने के बाद आप टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.