गरियाबंद नगर में जगह जगह किया जा रहा है कोरोना जांच स्थानीय हाई स्कूल से हुआ शुरुवातगरियाबंद नगर में हर दिन कोरोना संक्रमितों को संख्या बढ़ती ही जा रही जो प्रशासन के लिये एक गम्भीर चुनौती के रूप में दिख रहा है ,वही कुछ लोग आपने आप मे इसका लक्षण देख भी रहे है लेकिन वे समझ नही पा रहे है कि इसका जांच कहा कराया जाए जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहल करते हुए चयनित जगहों में आम लोगो के लिए अस्थायी कोरोना जांच केम्प लगाया जा रहा है ,ताकि उस स्थान में हर ब्यक्ति पहुचकर अपनी जांच करा लें ,उसका शुरुवात आज शुक्रवार को नगर के बाजार के दिन जब क्षेत्र के लगभग 50 गाँव के लोगो के द्वारा खरीदी बिक्री करने आते है तब इसका शुरुवात बालक हाई स्कूल से प्रारम्भ किया गया जिसके प्रारम्भ में 15 लोगो के द्वारा अपना जांच कराया गया ,जिसमे एक महिला और उसकी 2 साल की बच्ची का भी शामिल थी ।इस केम्प का मूल उद्देश्य बढ़ते कोरोना का रोकथाम है ,आज किये गए इस जांच को रायपुर मेकाहारा भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट तीन दिन बाद प्राप्त होगा ।