बेमेतरा। जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन लगा दिया है। बता दें कि कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। यहीं कारण है कि कलेक्टर ने अपने विशेषाधिकारों का प्रयोग कर जिले में लॉक डाउन लगाया है। ये लॉकडाउन एक सप्ताह का होगा। 13 सितंबर से 20 सितंबर तक ये लॉकडाउन होगा। कलेक्टर ने बताया कि इस निर्देश के बाद 13 सितंबर से जिले के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय बंद हो जायेंगे और कर्मचारी वर्क फॉर होम करेंगे।