महासमुंद। मामला महासमुंद है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब 5 किलो सोने की ज्वेलरी (कीमती 2 करोड़, 22 लाख, 50 हजार) और 32 लाख 84 हजार रुपए नगदी के साथ 3 अतंर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह पूरा ज्वेलरी रायपुर के व्यापारी का है।
ALSO READ – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़… गिरफ्तार महिला आई कोरोना पॉजिटिव… पकड़ने गई पुलिस और महिला के संपर्क में आने वाले लोगो में मचा हड़कंप
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिलें के समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत जिलें के सीमावर्ति थाना क्षेत्रों पर थाना प्रभारियों द्वारा संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी।
ALSO READ – BREAKING : नक्सलियों ने की वन विभाग के अधिकारी की हत्या
इसी दौरान दिनांक 10.09.2020 को सिंघोडा क्षेत्र के अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनो पर नजर रखे कर चेकिंग किया जा रहा था कि एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक ब्ळ 04 डश्र 1150 तेज रफ्तार से ओड़िशा की ओर से आ रही थी जो संदिग्ध लग रहा था। वाहन को चेक पोस्ट के पास रोककर पूछताछ किया गया।