रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के बीच परीक्षा का शैड्यूल भी लगातार जारी हो रहा है। काफी लम्बे अन्तराल और छात्रो के असमंजस की स्तिथि अब जा कर दूर हो रही है आज रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने अपने अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्रो की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। परीक्षा इसी महीने से शुरू होगी, हालांकि इस बार परीक्षा का पैटर्न थोड़ा बदला रहेगा। 25 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा पूरी तरह से यूजीसी के निर्देश और कोरोना गाइडलाइन पर आयोजित की जायेगी।
परीक्षा इस बार परीक्षार्थी केंद्र में जाकर नहीं, बल्कि अपने घरों से ही देंगे। UGC द्वारा जारी निर्देश के पालन में विद्यार्थियों को प्रश्न प्रत्र ऑनलाइन भेजने का निर्णय लिया गया है। प्रश्नों के उत्तर घर पर ही लिखने की समय-सीमा के साथ उत्तर भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी। निर्धारित अंतिम तिथि तक विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन और परीक्षा केन्द्र पर स्पीड पोस्ट से पोस्ट करने का विकल्प दिया जाएगा। किसी भी कारण से परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित अथवा जारी परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का एक अतिरिक्त अवसर दिया जाए।
इसके साथ ही साथ यूनिवर्सिटी ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के बचे हुए परीक्षा की भी टाइम टेबल जारी की है
क्लिक करे वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल