रायपुर। शहर के नामी रायपुर के मशहूर रेस्टोरेंट मंजू ममता के नाम पर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर लोगों को 10 रुपए थाली का लालच देकर लोगों के खातों से हज़ारों की ठगी की जा रही थी। जिसका खुलासा आज मौदहापारा थाना पुलिस ने किया और झारखण्ड से दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा लगातार बढ़ रहे सायबर क्राईम को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध को निर्देश दिए गए। जिस पर साइबर टीम व थाना मौदहापारा की विशेष टीम का गठन कर उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत खंडे के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया था। टीम द्वारा ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की जानकारी संबंधित बैंक से पत्राचार कर प्राप्त किया गया।
जानकारी के मुताबित,उक्त रकम फोन पे वाॅलेट के माध्यम से उपयोग किया गया है। आरोपी बिहार/ झारखण्ड के देवघर जिले में होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर टीम को बिहार / झारखण्ड रवाना किया गया, जहां टीम द्वारा सात दिन तक लगातार कैम्प कर आरोपी प्रमोद मण्डल पिता खुबलाल मण्डल को रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह फेसबुक पर मंजू ममता रेस्टोरेन्ट के नाम पर फर्जी ऑफर देकर मोबाईल नंबर पर फोन पे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से लोगो से ठगी करता था। आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसने इस्तेमाल करने वाला मोबाइल फोन को बसारत हुसैन के द्वारा उपयोग किया जा रहा था। जिसके आधार पर आरोपी बसारत हुसैन को हिरासत में लिया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि मोबाईल नंबर को फोन पे, पेटीएम, मोबीक्वीक, ओला कैब आदि जैसे ई-वाॅलेट में रजिस्टर्ड करके रखा था।
आरोपियों के निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल, 50 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, लायसेंस को बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ मौदहापारा थाना में अपराध क्रमांक 83/2020 धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।