रायपुर। आखिरकार प्रदेश को एक साथ तीन डीजी मिलने का मुहूर्त बन गया है। विभागीय पदोन्नति समिति ने इस संबंध में फैसला लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फाइल भेज दिया है, उनके हस्ताक्षर होते ही एडीजी संजय पिल्लै, आरके विज और अशोक जुनेजा डीजीपी रैंक के अधिकारी बन जाएंगे।
फिलहाल, राज्य में डीजीपी अवस्थी के अलावा स्वागत दास ही डायरेक्टर जनरल रैंक के हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो में एडिशनल डायरेक्टर दास उनसे एक साल जूनियर हैं। ऐसे में डीजी रैंक के तीन पद खाली हैं।
संजय पिल्लै, आरके विज और मुकेश गुप्ता के प्रमोशन केंद्र सरकार की सहमति नहीं मिलने की वजह से कांग्रेस सरकार ने निरस्त किया था। इसके बाद केवल पिल्लै और विज के लिए ही केंद्र से अनुमति मांगी गई, जो दिसंबर 2019 में मिल गई, लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया, दो सीनियर आईपीएस के प्रमोशन पर फैसला नहीं होने का खामियाजा सबसे ज्यादा अशोक जुनेजा को भुगतना पड़ रहा था, जुनेजा 89 बैच के आईपीएस हैं और एडीजी नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, संजय पिल्लै और आरके विज का डीजीपी बनना तय था, केवल अशोक जुनेजा को लेकर कश्मकश वाली स्थिति थी, क्योंकि जुनेजा से सीनियर रहे एडीजी मुकेश गुप्ता के निबंलन की वजह से उनकी पदोन्नति का फैसला लिफाफे में बंद हो गया था, लेकिन अब वह अनिश्चितता दूर हो गई है। गुप्ता जैसे थे वैसे ही रहेंगे, अशोक जुनेजा अब उनसे आगे निकल जाएंगे।