रायपुर (बॉबी ठाकुर )। गुरुवार रात राजधानी के औद्योगिक इलाके उरला में दो पक्षों के बीच मारपीट की वारदात होने की खबर सामने आ रही है। इस मामले में 112 को फोन किया गया था और घटना के संदर्भ में जानकारी दी गई थी, लेकिन खबर यह मिल रही है कि समय पर पुलिस की टीम नहीं पहुंच पाई। इस पर लोगों ने देर होने की वजह पूछ डाली जिसकी वजह से पुलिस वाले झुंझला गए और एक पुलिस जवान ने कुछ लोगों पर बर्बरता से लाठी बरसानी शुरू कर दी इस पूरे मामले में उरला थानेदार का कहना है कि पुलिस वालों पर पहले हाथ उठाया गया था जिसके चलते पुलिस वालों को बचाव में कार्यवाही करते हुए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा।
इस पूरे मामले में दो वीडियो सामने आए हैं एक वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को बेदर्दी से लाठियों से पीट रहे हैं तो दूसरे वीडियो में एक पुलिस जवान एक व्यक्ति को लहूलुहान होते तक लाठी से पीट रहा है। इन दोनों ही वीडियो का आपस में क्या संबंध है फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इसकी जांच बेहद जरूरी है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
उरला टीआई का वर्जन:
सरोरा शराब भट्ठी के पास हंगामे की सूचना मिलने के बाद आज डायल 112 का जवान मौके पर पहुंचे थे.जहां कुछ लोगो ने सिपाही को अकेला पाकर उसके साथ झूमा झटकी की घटना को अंजाम दिया.इसके बाद अपने बचाव में जवान ने हल्काबल प्रयोग किया.लोगो ने घटना के दौरान का पूरा वीडियो पोस्ट नही किया है.सिर्फ जवान द्वारा किये गए बल प्रयोग को दिखाया है।मामले में पृथक से कार्रवाई जारी है।
https://youtu.be/eaPurG4rIpA
https://youtu.be/pT9kKwMf-xU