छत्तीसगढ़। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना पुरे प्रदेश में 2000 से अधिक मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी बीच आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के चाचा रामचन्द्र अग्रवाल की कोरोना से मौत हो गई है। अमर अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा- मित्रो आज मन बहुत व्याकुल है। पिछले माह लंबी बीमारी से मेरे पूज्यनीय चाचा जी रामचन्द्र अग्रवाल जी नही रहे..विगत रात्रि पूज्यनीय श्याम चाचा जी भी गुजर गए,वे कोरोना पीड़ित थे। आज उनका दाहसंस्कार कोडिव -19 नियमो से हो रहा है,मैं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं…ॐ शांत:
मित्रो आज मन बहुत व्याकुल है..पिछले माह लंबी बीमारी से मेरे पूज्यनीय चाचा जी श्री रामचन्द्र अग्रवाल जी नही रहे..विगत रात्रि पूज्यनीय श्री श्याम चाचा जी भी गुजर गए,वे कोरोना पीड़ित थे।आज उनका दाहसंस्कार कोविद-19 नियमो से हो रहा है,मैं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं…ॐ शांतिः pic.twitter.com/pKohe01fRA
— Amar Agrawal (@amaragrawalBJP) September 11, 2020