नई दिल्ली। थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 5 दिनों के भीतर देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार लगभग 5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में भारी रूप से भारी गिरावट, गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना है। 12 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
Heavy rain at isolated places very likely over sub-Himalayan West Bengal, Sikkim & northeast India during next 3-4 days. Rainfall distribution & intensity very likely to increase over Odisha, coastal Andhra Pradesh, Yanam, Telangana, Maharashtra & Gujarat from 12 Sept onward: IMD https://t.co/YwxwRdHbaz
— ANI (@ANI) September 12, 2020
वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार, मप्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, तेलंगाना, तटीय आंध्र, तटीय कलकत्ता, केरल, रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज के साथ बौछारें, कोंकण, गोवा में भारी बारिश की संभावना है।