- कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत
- राजधानी में संक्रमित ओं की संख्या 764 मरने वालों की संख्या 10
- अस्पताल से स्वस्थ होकर 759 कोरोना संक्रमित मरीज घर लौट चुके है।
रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रहा है ।आज की रिपोर्ट ने प्रदेश में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। छत्तीसगढ़ से आज 3120 नए कोरोना संक्रमित हो की पुष्टि की गई है। कुल प्रदेश में 759 कोरोना मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वही मरने वालों की संख्या 21 है। राजधानी रायपुर कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है।आज राजधानी में 764 नए संक्रमित निकल कर सामने आए। शनिवार देर रात आई स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में 10 लोगों ने अपनी जान गवाई है जिसमें 8 पुरुष और 2 महिला शामिल है।
किस जिले से मिले इतने मरीज
रायपुर से 764, राजनांदगांव से 273, दुर्ग से 263, रायगढ़ से 180, कबीरधाम व जांजगीर-चांपा से 150-150, बिलासपुर से 128, बस्तर से 125 मुंगेली से 106, धमतरी से 91. महासमुंद से 84, गरियाबंद से 73, कोरिया से 72, कांकेर से 66, बेमेतरा व सरगुजा से 65-66. सुकमा से 59, कोण्डागांव से 58, बीजापुर से 58, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 53. बालोद से 52. बलौदाबाजार से 39, सूरजपुर से 38, कोरबा से 27, नारायणपुर से 25, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 22-22, जशपुर से 12, अन्य राज्य से 02। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।