मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को मुंबई के भायखला जेल में रखा गया है। रिया ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से पूछताछ के दौरान ऐसे कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया है, जो या तो ड्रग्स लेते हैं या ड्रग पार्टीज करते हैं। इनमें से कुछ नाम बाहर आये है, जिनमें सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं। वहीं, इसमें डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और बॉलीवुड की मशहूर पब्लिसिस्ट और सुशांत की दोस्त रोहिणी अय्यर का भी नाम हैं।
वही रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ड्रग मामले की तह तक पहुंच रही है। एनसीबी को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में NCB ने करनजीत नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। ड्रग की दुनिया में लोग इसे केजी के नाम से पहचानते हैं। कैपरी और लिटिल हाइट्स में यह ड्रग्स सप्लाई करता था। सेम्युअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती को यह ड्रग्स सप्लाई करता था जो बाद में रिया और सुशान्त तक पहुंचती थी।
इन सेलेब्स का नाम शामिल
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पास बॉलीवुड के 25 बड़े सितारों की लिस्ट है, जो ड्रग्स मामले में शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में तीन नाम बाहर आये है। एनसीबी के सामने रिया ने जिन लोगों के नाम लिए हैं उनमें से एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा शामिल हैं।
रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया नाम
वहीं, इसके बाद साफ हो गया है कि एनसीबी अब इन सभी के खिलाफ पहले सबूत इक्ट्ठा करेगी और फिर उन्हें समन भेजकर पूछताछ करेगी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सारा अली खान का नाम थाईलैंड की यात्रा में सामने आया था। ऐसा कहा गया था कि सुशांत और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि दोनों के बीच किसी वजह से ब्रेकअप हो गया था। जबकि सिमोन का नाम रिया की ड्रग चैट में लिया गया था। वहीं, रकुल प्रीत सिंह का नाम रिया चक्रवर्ती ने NCB को अपने 20 पन्ने के बयान में बताया है।
7 लोग अब तक गिरफ्तार
गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। शुक्रवार को सेशन कोर्ट ने रिया, शौविक समेत सभी 6 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। अब उन्हें भायखला जेल में ही रहना होगा। उनकी लीगल टीम उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश में लगी है। रिया के साथ ही शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को भी जमानत नहीं मिली है। वही आज करनजीत भी गिरफ्तार हुआ है।
मंगलवार को रिया हुई थी गिरफ्तार
एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है। शौविक और सैमुअल मिरांडा को एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। वकील सतीश मानशिंदे द्वारा दायर अपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि तीन दिन की पूछताछ के दौरान जब वह एनसीबी के समक्ष पेश हुई तो रिया को स्वीकारोक्ति देने के लिए मजबूर किया गया था। हालांकि अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि रिया चक्रवर्ती ने मादक पदार्थों को खरीदने और उसका पैसा देने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है।